
ऑपरेशन सिंदूर में रही अडाणी डिफेंस की भूमिका, ड्रोन-एंटी ड्रोन सिस्टम से सेना को मिली मदद
- 24-Jun-25 12:51 PM
- 0
- 0
नईदिल्ली,24 जून (आरएनएस)। अडाणी समूह के प्रमुख अरबपति गौतम अडाणी ने ऑपरेशन सिंदूर में समूह की भूमिका को लेकर जानकारी दी है। एक वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे अडाणी डिफेंस ने इस अभियान में सेना का साथ दिया। यह अभियान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू हुआ था। अडाणी ने भारतीय सशस्त्र बलों के साहस की सराहना की और कहा कि डिफेंस टेक्नोलॉजी में देश की जरूरतों को पूरा करना उनका कर्तव्य है।
अडाणी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में अडाणी डिफेंस के ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम अग्रिम मोर्चे पर तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि हमारे ड्रोन निगरानी करने के साथ-साथ हमले की ताकत भी बने। एंटी-ड्रोन सिस्टम ने सेना और नागरिकों की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। अडाणी ने कहा कि हम वहां काम करते हैं जहां भारत को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है और हमारा मकसद सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि देश की सेवा करना है।
अडाणी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे वर्दीधारी जवान सिर्फ शोहरत या पदक के लिए नहीं, बल्कि कर्तव्य के लिए डटे रहे। उन्होंने कहा कि शांति कभी मुफ्त नहीं मिलती, उसे अर्जित करना पड़ता है। भारत को शांति बनाए रखने की कीमत अच्छी तरह पता है, लेकिन यदि कोई आंख दिखाए तो देश जवाब देना भी जानता है। उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने की आज़ादी उन्हीं के कंधों पर टिकी है जो इसकी रक्षा करते हैं।
अडाणी ने एयर इंडिया ड्रीमलाइनर दुर्घटना के पीडि़तों को भी श्रद्धांजलि दी। यह हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें जमीन पर मौजूद लोगों समेत 250 से अधिक लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि इस हादसे ने कई सपनों को एक पल में खामोश कर दिया। अडाणी ने सभी मृतकों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए एक भावनात्मक क्षति है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...