ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पाकिस्तान नहीं जीत सका है टेस्ट सीरीज, जानिए आंकड़ों में प्रदर्शन
- 03-Dec-23 07:38 AM
- 0
- 0
नईदिल्ली,03 दिसंबर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम पर खेला जाएगा।पाकिस्तान ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं और कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी।आइए पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर टेस्ट में किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें 69 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें कंगारू टीम ने 34 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया है।दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 15 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है और 20 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछली 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं।पाकिस्तान ने आखिरी बार 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी।
पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पिछली 5 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में 37 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 26 हारे हैं और सिर्फ 4 टेस्ट जीते हैं। इस बीच 7 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने पिछले 14 टेस्ट में हार झेली है और टीम इस शर्मनाक रिकॉर्ड को बदलना चाहेगी।
आखिरी बार पाकिस्तान ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और 2 मैचों की सीरीज में उन्हें क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। उस सीरीज में पाकिस्तान की कमान अजहर अली ने संभाली थी।
ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने पहली बार 1977 में जीत दर्ज की थी। सिडनी में खेले गए उस टेस्ट में पाकिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।1979 में मेलबर्न में पाकिस्तान ने 71 रनों से जीत हासिल करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 1981 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 82 रन से हराया था।इसके बाद दिसंबर 1995 में सिडनी में 74 रनों से जीत हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन जहीर अब्बास ने बनाए हैं। इस पूर्व बल्लेबाज ने 40.62 की औसत के साथ 1,097 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक भी शामिल था।जावेद मियांदाद 16 टेस्ट में 1,028 रनों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट में 36.65 की औसत के साथ 733 रन अपने नाम किए थे।
सरफराज नवाज 12 मैचों में 50 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।उनके बाद इस सूची में इमरान हैं, जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 45 विकेट अपने नाम किए थे।अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टेस्ट में 36 विकेट चटकाए थे।वसीम और इमरान ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 3-3 फाइव विकेट हॉल लिए हुए हैं।
००
Related Articles
Comments
- No Comments...