ओडिशा में घरेलू विवाद में पति ने बेरहमी से पीटा, गर्भवती पत्नी की मौत

  • 15-Jun-25 03:19 AM

भद्रक (ओडिशा) ,15 जून (आरएनएस)। ओडिशा के भद्रक जिले में घरेलू विवाद के बाद पति द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने से पांच महीने की गर्भवती महिला की मौत हो गई.
मृतक की पहचान मोनालिसा जेना के रूप में हुई है. मोनालिसा की शादी पांस साल पहले संकर्षण जेना के साथ ही हुई थी. दंपती की एक तीन साल की बेटी भी है.
यह घटना शनिवार की रात को तिहिडी पुलिस थाना क्षेत्र के तलपाड़ा गांव में घटी. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक मामले को लेकर हुई तीथी बहस हुई जो बाद में हिंसा में बदल गई.
पुलिस ने बताया कि विवाद के दौरान संकर्षण ने कथित तौर पर शराब के नशे में मोनालिसा को लात-घूंसों से पीटा. हमले के बाद मोनालिसा बेहोश हो गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी. पुलिस ने बताया कि उसे तिहिडी अस्पताल ले जाया गया और बाद में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोनालिसा के परिवार ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तिहिडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
तिहिडी पुलिस स्टेशन के आईआईसी सत्यव्रत ग्रहाचार्य ने कहा, हमने मृतक के पिता पंचानन जेना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी (पति) को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच जारी है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर जरूरी साक्ष्य एकत्र किया है.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment