ओपनिंग डे पर छाई विदामुयार्ची, नॉर्थ अमेरिका में अजित कुमार की फिल्म ने तोड़ा कमाई का ये रिकॉर्ड

  • 08-Feb-25 12:00 AM

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म विदामुयार्ची ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. दो साल बाद पर्दे पर लौटे अजित कुमार ने फैंस को फिल्म विदामुयार्ची से मनोंरजन का बड़ा तोहफा दिया है. फिल्म विदामुयार्ची को भारत में बड़ी ओपनिंग मिली है. वहीं, अजित ने विदामुयार्ची से नॉर्थ अमेरिका में अपने लिए कमाई से इतिहास रच दिया है. बार-बार पोस्टपोन होने के बाद फिल्म विदामुयार्ची को आखिरकार थिएटर नसीब हुए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ही हिला डाला है. इससे पहले अजिन ने साल 2023 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म थुनिवू से धमाका किया था. थुनिवू अजित की नॉर्थ अमेरिका में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म थी, जिसका रिकॉर्ड विदामुयार्ची ने तोड़ दिया है. बता दें, विदामुयार्ची साल 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ब्रेकडाउन से अडेप्ट की गई है.विदामुयार्ची की रिलीज से पहले अटकलें थी फिल्म 16 करोड़ रुपये से ओपनिंग करेगी, लेकिन पॉपुलर इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की मानें तो फिल्म विदामुयार्ची ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये से खाता खोला है, हालांक फिल्म का ऑफिशियल आंकड़ा आना बाकी है. विदामुयार्ची ने तमिल में 21.5 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. विदामुयार्ची का निर्देशन मगीज तिरुमेनी ने किया है. वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म का ऑक्यपेंसी रेट 61.23 दर्ज किया गया है.अजित ने विदामुयार्ची से नॉर्थ अमेरिका में कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की मानें तो विदामुयार्ची ने प्रीमियर शो और ओपनिंग डे को मिलाकर कुल 440 हजार डॉलर की कमाई है. वहां, फिल्म 5 फरवरी को पर्दे पर लगी थी. वहीं, मलेशिया में विदामुयार्ची ने भी तगड़ी पकड़ बनाई है. विदामुयार्ची ने नॉर्थ अमेरिका में थुनिव से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत में थुनिवू से कम कमाई की है, थुनिवू का ग्रॉस कलेक्शन 240.4 करोड़ रुपये है. विदामुयार्ची अपने पहले वीकेंड मोटा पैसा कमाने की ओर जा रही है.यह कहानी एक उस शख्स की हिम्मत की है, जिसकी पत्नी को किडनैप कर अजरबैजान में रखा जाता है और वो उसे बचाने जाता है. फिल्म एक्शन सीन से ही शुरू होती है और एक्शन पर एंड करती है. फिल्म में अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा अहम रोल में हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment