ओमंग कुमार की नई रोमांटिक-एक्शन फिल्म का हुआ ऐलान, हर्षवर्धन राणे और सादिया खातीब आएंगे नजर

  • 03-Jun-25 12:00 AM

मैरी कॉमÓ और सरबजीतÓ जैसी दिल को छू लेने वाली बायोपिक्स के निर्देशन से पहचान बनाने वाले फिल्मकार ओमंग कुमार एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वह लेकर आए हैं एक रोमांच से भरपूर रोमांटिक-एक्शन ड्रामा, जो न केवल दिलों को छूने वाली कहानी पेश करेगा बल्कि दर्शकों को सिनेमाई रूप से एक गहन अनुभव भी देगा।फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में होंगे हर्षवर्धन राणे, सादिया खातीब, करणवीर मेहरा और उभरती हुई प्रतिभा इप्सिता। यह कहानी प्रेम, संघर्ष और जुनून की गहराई में उतरती है, जो एक अशांत सामाजिक और राजनीतिक पृष्ठभूमि में पनपती है। फिल्म का उद्देश्य न केवल युवाओं को बल्कि हर आयुवर्ग के दर्शकों को जोडऩा है।ब्लू लोटस पिक्चर्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को ओमंग कुमार, उमेश केआर बंसल, प्रगति देशमुख (जी स्टूडियोज), हिमांशु तिवारी, अजय सिंह, धनंजय सिंह (स्टार्क एंटरटेनमेंट) और कैप्टन राहुल बाली (इनोवेशन इंडिया) प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि राहत शाह काज़मी सह-निर्माता की भूमिका में हैं।इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का संगीत सारेगामा द्वारा पेश किया जाएगा, जिससे एक भावनात्मक, यादगार और गूंजता हुआ साउंडट्रैक मिलने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी जहां दिल को छूने वाली होगी, वहीं इसकी उच्च प्रोडक्शन वैल्यू, मनमोहक लोकेशन, और सधे हुए एक्शन सीक्वेंस इसे साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्मों में से एक बना सकते हैं।फिल्म का आधिकारिक शीर्षक और पहली झलक जल्द ही जारी की जाएगी। फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच इस परियोजना को लेकर पहले से ही उत्साह है, जो आने वाले महीनों में और भी बढऩे वाला है। जी स्टूडियोज़ की प्रस्तुति में, ब्लू लोटस पिक्चर्स, स्टार्क एंटरटेनमेंट, और इनोवेशन इंडिया के सहयोग से बन रही यह फिल्म ओमंग कुमार के निर्देशन में एक और सशक्त सिनेमाई अध्याय जोडऩे जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment