ओरछा: कांग्रेस कार्यलय का तरीचर कला में हुआ उद्घाटन, भारी संख्या में कांग्रेसी रहे उपस्थित
- 03-Nov-23 03:58 AM
- 0
- 0
ओरछा/निवाड़ी 03 Nov, (आरएनएस)।विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अमित राय ने आज हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुंचकर तरीचर कला में कांग्रेस कार्यलय का उद्घाटन किया इस मौके पर उन्होंने कहा की आप सभी क्षेत्र की जनता से जो मुझे प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उससे अभिभूत हूं मुझे परिणामों की चिंता नहीं है मुझे आप सभी की सेवा करने का मोका मिलता रहे यहीं मेरी पूंजी है बता दें की श्री राय भाजपा के सक्रिय नेता थे इस दौरान जब कांग्रेस से टिकट लेकर आए तो कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं में रोष व्याप्त था लेकिन राय के जुनून और निष्ठा लगन एवं ईमानदारी की दम पर सभी एक हो गए और भारी संख्या में क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मिल रहा है उनका मानना है की व्यक्ति अकेला चलता है तो बेशक दूर जाता है लेकिन जो सभी को साथ लेकर चलता है बो लम्बे समय तक रहता है, यही कारण है की राय को आज क्षेत्र की जनता से इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है कहीं तुलादान हो रहा है तो कहीं पुष्प और नारियल भेंट कर विजय श्री का आशिर्वाद मिल रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...