
ओली पोप के शतक के बावजूद बैकफुट पर इंग्लैंड
- 22-Jun-25 08:41 AM
- 0
- 0
0-3 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह पर तीसरे दिन रहेगी नजर
लीड्स,22 जून। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. दूसरे दिन के पहले घंटे में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया लेकिन फिर मैच में इंग्लैंड की वापसी शुरू हो गई. भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 41 रन पर गंवा दिए. टीम इंडिया की पहली पारी 471 रन पर सिमट गई. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया, लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 209 रन हो गया. भारत के पास अभी भी 262 रनों की बढ़त है.
इंग्लैंड की पहली पारी बारिश के कारण देरी से शुरू हुई. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में आउटस्विंगर पर जैक क्रॉली का विकेट लिया. करुण नायर ने उन्हें पहली स्लिप में कैच आउट किया. इसके बाद ओली पोप और बेन डकेट की जोड़ी क्रीज पर टिकी रही. इस बीच भारतीय फील्डर्स ने कई कैच भी छोड़े. डकेट ने चाय से पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और पोप ने इसके तुरंत बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. 29वें ओवर में बुमराह ने डकेट को आउट कर 122 रन की साझेदारी तोड़ी.
इसके बाद बुमराह के ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने ओली पोप को जीवनदान दिया. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और शतक बनाया. यह इंग्लैंड के उप-कप्तान का 9वां शतक है, जो अपना 57वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने 125 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट का विकेट ले लिया. स्टंप्स के समय ओली पोप 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैरी ब्रूक का खाता नहीं खुला है. बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर में ब्रूक को आउट कर दिया था लेकिन नो बॉल से उन्हें बचा लिया.
इससे पहले दूसरे दिन के पहले सत्र में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक और शुभमन गिल ने अपने करियर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया. कप्तान गिल 147 रन और उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन से आगे खेलना शुरू किया. 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पंत ने अधिकतर समय स्ट्राइक अपने पास रखी. उन्होंने चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 209 रन की साझेदारी की.
इस दौरान पंत ने एक छक्के की मदद से 94 रन और फिर एक-एक रन की मदद से 99 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने बशीर की गेंद पर छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया. इसके साथ ही वह महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. गिल को बशीर ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जोश टोंग के हाथों कैच कराया. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. आठ साल बाद टीम में लौटे करुण नायर चार गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके.
भारत को बड़ा झटका तब लगा जब लंच से पहले अंतिम मिनटों में पंत को टोंग ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. भारत ने दूसरे सत्र में एक के बाद एक विकेट गंवाए और लंच ब्रेक से पहले आखिरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने शार्दुल ठाकुर (1) को आउट कर दिया. भारत के आखिरी तीन विकेट चार ओवर में गिर गए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टोंग ने 4-4 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...