भूकंप के झटकों से दहला तुर्किये, 6.1 रही तीव्रता; कई इमारतें हुईं जमींदोज
- 28-Oct-25 11:41 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
नई दिल्ली 06 Oct, (Rns)- बालीवुड एक्टर और हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिए गए बयान पर बवाल जोरों पर हो रहा है। जिसको लेकर अब पंजाबी गायक जसबीर जस्सी ने खुलेआम कंगना को धमकी दे दी है। जस्सी ने कंगना के कुछ राज लोगों के सामने जाहिर किए है।
दरअसल, हाल ही में हिमाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए कंगना ने पंजाब पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब ड्रग्स से ग्रसित है और राज्य के युवा शराब के आदी हैं। जबकि, हिमाचल प्रदेश इसके बिल्कुल उलट है। जिसको लेकर जसबीर जस्सी ने कहा कि अगर कंगना ने पंजाब के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया, तो मजबूरन उन्हें एक्ट्रेस के राज सबके सामने रखने पड़ेंगे। जस्सी ने कहा, ”मुझे यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि वह पंजाब को कुछ ज्यादा ही निशाना बना रही हैं। जस्सी ने कहा कि एक बार कंगना दिल्ली में मेरे और एक महिला मित्र के साथ थीं और वह शराब के नशे में धुत थीं। उनका खुद पर कंट्रोल नहीं था। उन्होंने इतनी शराब और ड्रग्स का सेवन किया है कि मुझे नहीं लगता कि कभी किसी और ने किया होगा। अगर उन्होंने पंजाब के खिलाफ बात करना बंद नहीं किया, तो मैं उनके सारे राज खोल दूंगा।”
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies