कई राज्यों में भारी बारिश का कहर, महाराष्ट्र में आठ की मौत

  • 15-Jun-25 03:18 AM

0-केरल के कन्नूर में आज छुट्टी घोषित
नईदिल्ली ,15 जून (आरएनएस)। देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है. शनिवार से केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण जन-जीवन प्रभावित हुआ है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इनमें से ज्यादातर की मौत बिजली गिरने से हुई.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों रत्नागिरी और रायगड के लिए रेड अलर्ट और पालघर, ठाणे और सिंधुदुर्ग तथा पुणे, सतारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मूसलाधार बारिश को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों को बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है.
राज्य आपदा प्रबंधन रिपोर्ट के अनुसार, रत्नागिरी में सबसे अधिक 88.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि रायगड में 65.3 मिमी, सिंधुदुर्ग में 43.8 मिमी, ठाणे में 29.6 मिमी और यवतमाल में 27.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह बारिश रविवार सुबह 11 बजे तक 24 घंटों में हुई.
अधिकारियों के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में आठ लोगों की मौत हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई, सिंधुदुर्ग, धुले, नासिक, संभाजीनगर, नंदुरबार और अमरावती में ज्यादातर मौतें बिजली गिरने से हुई हैं. कोंकण क्षेत्र की प्रमुख नदियों में रत्नागिरी जिले की जगबुडी नदी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है और अगर जल स्तर बढ़ता है तो इसके किनारे बसे खेड़, अलसुरे, चिंचघर और प्रभुवाड़ी गांव प्रभावित हो सकते हैं.
केरल के कई जिलों में रविवार को लगातार और भारी बारिश ने कहर बरपाया. जिसके कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. वहीं ऊंचे इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जबकि निचले इलाकों में पानी भर गया. हालांकि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन विभिन्न जिलों में घरों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है.
कन्नूर जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने 16 जून को आंगनवाड़ी और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है. आईएमडी ने सोमवार के लिए जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश जारी रहने के कारण अधिकारियों ने लोगों को नेय्यर बांध से नदी में पानी छोडऩे की अपनी योजना के बारे में आगाह किया है. जिला अधिकारियों ने बताया कि बांध के चारों शटर रविवार सुबह 20-20 सेंटीमीटर ऊपर उठा दिए गए हैं. उन्होंने नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. रविवार को राज्य के कई हिस्सों में जलभराव और भूस्खलन की स्थिति रही. तटीय कर्नाटक में मूसलाधार बारिश हो रही है. पड़ोसी महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण यादगीर जिले में कृष्णा नदी उफान पर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दक्षिण कन्नड़ जिले के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटों में 110 से 210 मिमी बारिश हुई. दक्षिण कन्नड़ के जिला मुख्यालय मंगलुरु में 170 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि पनमबुर वेधशाला में 210 मिमी बारिश दर्ज की गई. उडुपी जिले में भी 50 मिमी बारिश हुई. मंगलुरु के कई शहरी इलाकों में जलभराव की खबर है. मंगलुरु तालुका में राष्ट्रीय राजमार्ग-169 पर भूस्खलन हुआ.
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment