कनाडा जाने के इच्छुक पंजाबियों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- 19-Sep-24 12:44 PM
- 0
- 0
कनाडा ,19 सितंबर । कनाडा सरकार की ओर से विदेशी स्टूडेंट्स को लगातार झटके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कनाडा जाने के चाहवान पंजाबियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, ट्रूडो सरकार ने छात्र वीजा की संख्या में 35 प्रतिशत तक कटौती करने की घोषणा की है। इसकी घोषणा कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने एक्स पर पोस्ट करके की है।
जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर कहा, 'हम इस वर्ष 35 फीसदी कम इंटरनेशनल छात्रों को परमिट दे रहे हैं। वहीं, अगले वर्ष यह संख्या 10 फीसदी और कम हो जाएगी।
इसके साथ ही ट्रूडो ने कहा कि ,हम कम वेतन वाले, अस्थायी विदेशी कर्मचारियों की संख्या कम कर रहे हैं और उनके काम करने के समय को कम कर रहे हैं। हमने महामारी के बाद प्रोग्राम को एडजस्ट किया था, लेकिन लेबर मार्केट बदल रहा है। हमें ऐसे बिजनेस की जरूरत है, जो कनाडाई श्रमिकों में निवेश करें। हालांकि ट्रूडो का यह बयान आम चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ट्रूडो लगातार इमीग्रेशन और नौकरियों के मुद्दे पर कनाडा में घिरे हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...