कनाडा में माहौल तनावपूर्ण, मंदिर में हमले के बाद एकजुट हुए हिंदू, -1बंटेंगे तो कटेंगेÓ के लगे नारे

  • 04-Nov-24 12:36 PM

ओटावा ,04 नवंबर । ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के पास खालिस्तानी चरमपंथियों के प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया है। हिंदू मंदिर परिसर में चरमपंथियों ने कनाडाई हिंदू भक्तों पर हमला किया गया। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं अब इस घटना के बाद कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने वहां एकजुट होकर 'सबको एक होना पड़ेगाÓ और 'बंटेंगे तो कटेंगेÓ जैसे नारे लगाए गए।
ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक रहने की जरूरत है। हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जयÓ के नारे लगाए। पुजारी ने कहा कि यह हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि दुनिया के हिंदुओं पर हमला है। हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन कोई हमारा विरोध करते है तोज्। उसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
पीएम ट्रूडो ने क्या कहा?
इस घटना पर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी चिंता जाहिर की। ट्रूडो ने कहा कि हर कनाडाई को अपनी आस्था का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। पीएन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा,ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का पालन स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच करने के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment