कनाडा में हिंदुओं को निशाना बना रहे खालिस्तानी अलगाववादी, वीजा शिविर को बनाया निशाना; पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश
- 05-Nov-24 11:49 AM
- 0
- 0
ओटावा ,05 नवंबर। कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों की ओर से हिंदुओं और मंदिरों पर किए जाने वाले हमले कने का नाम नहीं ले रहे। हिंदू सभा मंदिर के समक्ष खालिस्तानी चरमपंथियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ ही समय में यह हिंसक प्रदर्शन में बदल गया।
प्रदर्शकारी जबरन परिसर में घुस गए और मंदिर प्रशासन के सदस्यों और श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। उन्होंने महिलाओं व बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। यही नहीं, खालिस्तानी अलगावादियों ने मंदिर परिसर के पास मंदिर प्रशासन और भारतीय उच्चायोग की तरफ से मिलकर लगाए गए वीजा शिविर को भी निशाना बनाया।
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर में हिंसा अस्वीकार्य है। उधर, भारत ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो वीडियो सामने आए, उनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर के सामने पहले खालिस्तान समर्थकों की टोली गाडिय़ों से आईं।
पुलिस बल की बढ़ाई गई तैनाती
खालिस्तानी झंडों के साथ अलगाववादियों ने वहां एकत्रित श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। पुलिस कर्मियों को बीच-बचाव करते देखा गया। पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि उसे हिंदू सभा मंदिर के समक्ष विरोध प्रदर्शन की जानकारी थी। इसी के तहत सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में पुलिस बल की मौजूदगी बढ़ाई गई।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...