
कप्तान गिल का -1शतकीय प्रहार, डब्ल्यूटीसी में बने भारत के नए -1किंगÓ; रोहित-विराट के रिकॉर्ड ध्वस्त
- 12-Oct-25 08:44 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,12 अक्टूबर । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म जारी है। गिल ने शनिवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बेहतरीन शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और बतौर कप्तान सिर्फ 12वीं पारी में पांचवां शतक है।
गिल ने भारत की पहली पारी के 130वें ओवर में 176 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। इस शानदार पारी की बदौलत गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ङ्खञ्जष्ट) के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस शतक के साथ ही शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (9 शतक) को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, गिल ङ्खञ्जष्ट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। बतौर कप्तान गिल ने इस साल 5 टेस्ट शतक जड़े हैं और वह एक कैलेंडर वर्ष में ऐसा करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने 2017 और 2018 में यह कारनामा किया था।
दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल 196 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों और दो छक्कों की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे। यह भारत की धरती पर उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 175 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 518 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...