कमजोर हूं, पर कम नहीं, पिता को हक दिलाने के लिए एबनॉर्मल लड़की ने ज्वाइन की आर्मी, तन्वी: द ग्रेट का ट्रेलर रिलीज

  • 01-Jul-25 12:00 AM

तन्वी द ग्रेट का बेहतरीन और रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हो गया है. तन्वी द ग्रेट के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर खुद अनुपम खेर हैं, जो फिल्म में अहम किरदार में हैं. तन्वी द ग्रेट आगामी 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. अनुपम की यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में हैं और आखिरकार आज फिल्म का ट्रेल रिलीज हो चुका है.फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत काफी धीमी होती है और लगता है जैसे कि इस फिल्म को कौन देखेगा. अगले ही मिनट में फिल्म का ट्रेलर इतना इंटरेस्टिंग हो जाता है कि देखने के बाद मन में यही ख्याल आएगा कि 18 जुलाई कब आएगी. ट्रेलर से साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो दिमागी तौर पर नॉर्मल नहीं दिखती है. उसके पिता आर्मी में थे, जो शहीद हो गए, लेकिन शहीदों के सम्मान के दौरान जब उसके पिता के नाम का कोई जिक्र नहीं हुआ, तो उसने ठान लिया कि वह भी एक आर्मी ज्वाइन करेगी. हालांकि वह संगीत सीख रही थी, लेकिन अब वह अपने पिता को सम्मान दिलाने के लिए आर्मी ज्वाइन कर लेती है.फिल्म तन्वी द ग्रेट ने दुनियाभर में अपना जलवा दिखा दिया है. ये फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंचों पर दिखाई जा चुकी है. इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में इसे खूब सराहा गया है और शुरुआत से ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.अनुपम खेर ने कहा, मैं हमेशा से एक्सेल एंटरटेनमेंट की शानदार कहानियों और सोच का प्रशंसक रहा हूं. तन्वी द ग्रेट के लिए उनका साथ मिलना बेहद खुशी की बात है. उनके जुडऩे से इस प्रेरणादायक फिल्म को और ऊंचाइयों तक ले जाने का हमारा सफर और मजबूत हुआ है.फिल्म में बेहतरीन कलाकारों की टीम नजर आएगी, जिनमें अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, एम. नास्सर और पहली बार अभिनय कर रही शुभांगी शामिल हैं.तन्वी द ग्रेट का संगीत ऑस्कर विजेता एम. एम. कीरवाणी ने दिया है. यह फिल्म अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है. इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी अनिल थडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट संभाल रहे हैं.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment