कमल गट्टा तोडते समय पैर फिसलने से पानी मे डूबे मासूम बुआ व भतीजे की इलाज के दौरान मौत

  • 28-Oct-25 01:27 AM

मासूमो की मौत पर परिजनो ने स्वास्थ्य कर्मियो पर लगाया लापरवाही का आरोप,काटा हंगामा 

गोण्डा 28 अक्टूबर (Rns) । खेत मे धान काटने गये दो मासूम बच्चो की कमलगट्टा तोडते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे डूबने पर गंभीर अवस्था मे सीएससी पर लाया गया जहा पर समुचित इलाज मे लापराही के चलते दोनो बच्चो की मौत हो गई है। मृतक दोनो मासूम बुआ व भतीजे बताये जा रहे है। दोनो की मौत के बाद शव लगभग डेढ घंटे स्टैंचर पर पडा रहा है। इस बीच परिजन स्वास्थ्य कर्मियो को मौत का जिम्मेदार बताते हुए हंगामा काटा। स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गये। 

        कटराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैलरी मंडप सूबेदारपुरवा के  रवि 10 वर्ष व राधिका 15 वर्षीय मंगलवार को खेत मे धान काटने गये थे।इस बीच तालाब मे लगे कमलगट्टा तोडते समय रवि का पैर फिसल गया वह तालाब मे गिर कर डूबने लगा। उसे बचाने के लिए राधिका तालाब मे उतर गयी लेकिन वह भी डूबने लगी जिसे बचाने के लिए तीसरा बच्चा भी पानी में उतरा वह भी डूबने लगा लेकिन वह किसी तरह बाहर निकलकर आवाज लगाई तो आस पास खेत मे काम कर रहे लोग दौड़कर पानी मे डूबे दोनो बच्चो को बाहर निकाल सीएससी करनैलगंज लेकर पहुंचे तो परिरजनो के अनुसार दोनो बच्चे जीवित थे।लेकिन सीएससी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी गंभीर अवस्था मे बच्चो के इलाज के बजाय मोबाइल फोन पर बात करने मे व्यस्त रहे है। डेढ घंटे तक स्टैंचर पर दोनो बच्चे पडे रहे।लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी इलाज करने नही आया। जिसके चलते दोनो बच्चो ने दम तोड दिया। बच्चो की मौत के बाद परिजनो ने स्वास्थ्य कर्मियो पर मौत का जिम्मेदार बताते हुए परिजनों ने काफी हंगामा भी काटा। इस बीच स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़कर गायब हो गये। 

      परिजन अमृत लाल ने सीएससी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियो पर इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है की अगर तत्काल इलाज शुरू कर दिये होते तो मासूम बच्चो की जान बच जाती। वो अस्पताल लेकर पहुंचे थे तो दोनो बच्चे जीवित थे।

      कोतवाल तेज प्रताप ने बताया है की शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच की जा रही है। 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment