
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज, 70 की उम्र में करते दिखे धुंआधार एक्शन
- 18-May-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ एक्टर कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ठग लाइफÓ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट के इस ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता का दमदार एक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिल रहा है।मनिरत्नम की फिल्म ठग लाइफÓ के ट्रेलर में सबसे पहले कमल हासन को दिखाया जाता है। राजधानी दिल्ली के बैकग्राउंड में कहानी को दिखाया जा रहा है। ट्रेलर में सबसे पहले एक बच्चे से कमल हासन कहते हैं- जान तूने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से बाहर निकाल लाया है मुझे।Óइसके बाद वो बच्चे से कहते हैं कि अब से तू और मैं आखिरी तक एक साथ रहेंगे। इसके बाद दिखाया गया है कि वो बच्चा जिसका नाम अमर है, अब बड़ा हो चुका है और कमल हासन के साथ उसका बॉन्ड और रिश्ता ही पूरी फिल्म की नींव के तौर पर नजर आ रहा है। हालांकि आगे जाकर यही रिश्ता फिल्म की कहानी में बदलाव लेकर आएगा।फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णनन, सिलाम्बरासन, नस्सर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...