कमाई के मामले में बीसीसीआई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पांच साल में कमाए 14, 627 करोड़ रुपये

  • 07-Sep-25 08:02 AM

नई दिल्ली ,07 सितंबर । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भले ही फिलहाल टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर के बिना है, लेकिन इससे उसकी आर्थिक स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा है। बीसीसीआई के पास इतना बड़ा कैश रिजर्व है कि वह बिना किसी स्पॉन्सर के भी टीम को कई सालों तक आसानी से चला सकता है।
पांच साल में 14,627 करोड़ की कमाई
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने पिछले पांच सालों में 14,627 करोड़ रुपये की कमाई की है। केवल 2023-24 में ही बोर्ड की आय 4,193 करोड़ रुपये रही। फिलहाल बीसीसीआई के पास 20,686 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस मौजूद है।
राज्य संघों को चुकाई बकाया राशि
यह जानकारी तब सामने आई जब बीसीसीआई ने राज्य संघों को उनकी बकाया राशि का भुगतान किया। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में बीसीसीआई का जनरल फंड 3,906 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 7,988 करोड़ रुपये हो गया है। यानी पांच साल में इसमें लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है।
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और भारत में क्रिकेट सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी निभा रहा है। हाल के वर्षों में बोर्ड ने कई नए यूथ टूर्नामेंट शुरू किए हैं, ताकि युवा प्रतिभाओं को मंच मिल सके और भारतीय क्रिकेट का भविष्य और मजबूत हो।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment