करंट से छोटे भाई को बचाने में चिपका बड़ा भाई, दोनो की मौत

  • 01-Jul-25 01:06 AM

बचाने के दौरान चचेरे भाई को भी लगा झटका
चित्रकूट 01 Jully (Rns) । खेत की तारवाड़ी में करंट होने से दो सगे भाईयों की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि चचेरे भाई को चिकित्सा दी गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मप्र के धारकुंडी थाना क्षेत्र के अमिरती निवासी जयकिशोर ने बताया कि रविवार की शाम को उसके पुत्र हरीलाल (15) व नीलेश (8) अपने चचेरे भाई मोहन (8) के साथ टयूबवेल के पास खेल रहे थे। खेत में कटीली तार लगी थी। जिसमें करंट था। इसकी जानकारी बच्चों को नहीं थी। अचानक नीलेश ने तार को पकड़ लिया। इसमें करंट होने से वह चिपक गया। यह देख उसे बचाने के लिए बड़ा भाई हरीलाल पहुंचा और उसे पकडकर खींचा लेकिन वह भी चिपक गया। मोहन भी वहां पहुंचा तो दोनों को पकड़ते ही वह छिटक गया। आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह तीनों को वहां से मझगवां अस्पताल ले गए। थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल ने बताया कि तीनों भाइयों को टयूबवेल के पास खेत में करंट लगा। इसमें हरीलाल व नीलेश की मौत हो गई। जबकि मोहन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को गांव तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस या शव वाहन की मांग करते रहे लेकिन तीन घंटे तक कोई सुनवाई नहीं हुई। दोपहर को उनके परिवार की हालत देखकर स्थानीय लोगों ने आपस में चंदा एकत्र कर एक टेंपो से दोनों के शव गांव भिजवाए। इस संबध में मझगवां अस्पताल के प्रभारी रुपेश सोनी ने बताया कि उनके पास किसी ने एंबुलेंस या शव वाहन की मांग का पत्र नहीं दिया है। इसकी जानकारी नहीं है।
-------------------------------




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment