
करनाल में देर रात गिरी दीवार, मलबे में 2 कारें, 3 स्कूटी और 1 बाइक दबी
- 17-Oct-23 03:18 AM
- 0
- 0
करनाल 17 Oct, (Rns) – करनाल के सैक्टर 13 में देर रात गुरु हरिकिशन स्कूल की दीवार ढह गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मलबे के नीचे 2 कार, 3 स्कूटी व एक बाइक दब गई। आस-पड़ोस के लोग स्कूल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं क्योंकि कई बार कहा गया था कि दीवार की रिपेअर करवाई जाए लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। हादसा सोमवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ है।
स्कूल के सामने रहने वाले लोगों ने बताया कि वे घरों में सो रहे थे। रात को अचानक धड़ाम की आवाज आई। ऐसे लगा कि कहीं बिजली गिरी हो, लेकिन जब बाहर आकर देखा तो स्कूल की दीवार गिरी हुई थी। दीवार गिरने से हड़कंप की स्थिति बन गई। रात को ही स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी गई, लेकिन सुबह तक भी कोई डायरेक्टर नहीं आया। करीब 10 से 15 लाख के बीच नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
विमला देवी का कहना है कि स्कूल की दीवार के पास ही स्कूल के बच्चे खेलते रहते हैं और महिलाएं व अन्य लोग भी सैर करते रहते हैं। दीवार के नीचे रखे बेंचों पर भी कोई न कोई बैठा रहता है। यदि दीवार दिन के समय में गिर जाती तो जानी नुकसान भी हो सकता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...