
करूर भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन, एक्टर विजय की पार्टी के 2 नेताओं पर FIR; अभिनेता पर भी लटकी जांच की तलवार
- 28-Sep-25 07:38 AM
- 0
- 0
करूर 28 Sep, (Rns): तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की पार्टी ‘तमिझगा वेत्री कळगम्’ (TVK) की रैली में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने TVK के दो स्थानीय नेताओं आनंद और निर्मल कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि जब रैली की इजाजत सीमित संख्या और निश्चित समय के लिए थी, तो नियमों का उल्लंघन कैसे और क्यों हुआ?
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एस. डेविडसन देवसिरवथम ने बताया कि आयोजकों ने 10,000 लोगों की रैली के लिए अनुमति ली थी। यह अनुमति भी दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक के लिए दी गई थी। इसके बावजूद, मौके पर लगभग 50,000 लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों को सुबह 11 बजे से ही रैली स्थल पर जुटने दिया गया, जो सीधे तौर पर शर्तों का उल्लंघन है।
जब ADGP देवसिरवथम से यह पूछा गया कि क्या इस मामले में अभिनेता विजय के खिलाफ भी कोई कार्रवाई होगी या उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका फैसला जांच के बाद ही होगा। उन्होंने कहा, पहले हम जांच पूरी कर लें, उसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा। हम यह पता लगा रहे हैं कि समस्या असल में पैदा कहां से हुई।
ADGP ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है और घायलों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा, करूर में जहां यह हादसा हुआ, वह एक लंबी-सीधी सड़क है। मौके पर लगभग 500 पुलिसकर्मी तैनात थे, जबकि भीड़ 50,000 के करीब थी। जांच में जो भी सामने आएगा, उसकी जानकारी दी जाएगी, बस थोड़ा समय दीजिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...