
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से की मुलाकात, राइजिंग राजस्थान पर हुई चर्चा
- 20-Oct-24 02:59 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,20 अक्टूबर (आरएनएस)। राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने रविवार को वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय सुरेश प्रभु से मुलाकात करके उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान राजस्थान में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, औद्योगिक प्रगति और राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के तहत राज्य में वैश्विक निवेश सहित विभिन्न कई समसामयिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।
कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान के आर्थिक विकास की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में हम सभी अंत्योदय से सर्वोदय के लक्ष्य साथ विकसित भारत, समृद्ध राजस्थान के नवनिर्माण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...