कर्नाटक में एक अखाड़े में नाबालिग पहलवान ने की आत्महत्या

  • 17-Oct-23 01:29 AM

दावणगेरे ,17 अक्टूबर (आरएनएस)। कर्नाटक के दावणगेरे जिले में एक अखाड़े के परिसर में 13 वर्षीय एक लड़की पहलवान ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पीडि़ता की पहचान हरिहर शहर की निवासी काव्या पूजार के रूप में की गई है और यह घटना सोमवार को हुई। पुलिस के मुताबिक, काव्या ने कुश्ती में कई अवॉर्ड जीते थे और अच्छा नाम कमाया था। बताया जा रहा है कि काव्या ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा।
काव्या धारवाड़ में पहलवानों के एक हॉस्टल में रहती थी और वहीं पढ़ाई भी करती थी। दो दिन पहले वह हरिहर स्थित अपने घर आई थी। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता सोमवार सुबह अभ्यास के लिए अखाड़े में गई थी, लेकिन बाद में वह मृत पाई गई। मामले के संबंध में हरिहर टाउन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सूत्रों ने कहा है कि पीडि़ता पहलवानों के परिवार से थी और उस पर प्रदर्शन करने का दबाव था। आगे की जांच जारी है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment