कल्कि 2898 एडी की वल्र्डवाइड 900 करोड़ क्लब में धाकड़ एंट्री, घरेलू बॉक्स ऑफिस में भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार

  • 09-Jul-24 12:00 AM

कल्कि 2898 एडी का जादू भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रभास की ये साई-फाई एक्शन फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि कल्कि 2898 एडी का बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन जारी है और अब फिल्म वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है.प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और हर रोज कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब 11 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी गई है. कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और लिखा है- जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ रहा है.कल्कि 2898 एडी ने अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में जहां बाहुबली, सालार और गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं अब इस आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म को भी मात दे दी है. दस साल पहले 2014 में आई आमिर खान की फिल्म पीके ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स पर 792 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया था. वहीं अब कल्कि 2898 एडी ने 900 करोड़ रुपए कमाकर पीके को पछाड़ दिया है.घरेलू बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्कि 2898 एडी ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार 41.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 507 करोड़ रुपये हो गया है।निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फाई एपिक कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन और दिशा पटानी सहित कई सितारों ने दमदार भूमिका निभाई है. ये फिल्म 27 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई थी.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment