कांग्रेस अगले 100 सालों तक परिवार से बाहर किसी को दे ही नहीं सकती क्रेडिट: बीजेपी

  • 16-Jun-25 01:08 AM

नई दिल्ली,16 जून (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज के साथ धोखा करने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने लालू यादव और ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज के साथ हमेशा धोखा किया है.
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस तृतीय' से सम्मानित किए जाने पर गर्व जताया. उन्होंने इसे भारत के लिए गौरवमयी क्षण बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी का 23वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है. उन्होंने इस सम्मान को भारत की सांस्कृतिक और लोकतांत्रिक परंपराओं का सम्मान बताया.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज के साथ धोखा किया है. अगर उनके (कांग्रेस) मन में सच्चाई होती, तो काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट के बाद कोई दूसरा कमीशन क्यों नहीं बनाया गया? मंडल कमीशन का गठन तो जनता पार्टी की सरकार में हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि, जनता पार्टी के सत्ता से हटने के बाद भी मंडल कमीशन की सिफारिशें तुरंत लागू नहीं हुईं. जब देश से दोबारा कांग्रेस की सत्ता गई, तब जाकर मंडल कमीशन लागू हुआ. राजीव गांधी ने तो मंडल कमीशन का खुलकर विरोध किया था. जब सुप्रीम कोर्ट ने मंडल आयोग की वैधानिकता को स्वीकार किया, तब भी कांग्रेस ने ओबीसी कमीशन को दंतविहीन बनाने का काम किया.
यादव ने जोर देकर कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तब ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिला. उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने ओबीसी समाज को उनका हक दिलाया, जबकि कांग्रेस ने 70 साल तक सिर्फ छल किया.केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कर्नाटक के सर्वे को सामाजिक न्याय का ढोंग बताया.
कर्नाटक में हुए जाति सर्वे को लेकर यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कर्नाटक का 165 करोड़ रुपये का सर्वे, जो एक दशक से अधिक समय से चल रहा है, इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस के लिए सामाजिक न्याय सिर्फ एक मुखौटा है, उनकी नीति तो केवल तुष्टिकरण की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अगले 100 साल तक परिवार से बाहर किसी को क्रेडिट नहीं दे सकती. केंद्रीय मंत्री ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार ने अर्थव्यवस्था को कमजोर किया है उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि, कांग्रेस के भ्रष्टाचार की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था नाजुक हो गई थी. करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की जवाबदेही कौन लेगा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ममता बनर्जी हमेशा से अपने राज्य में पिछड़ी जातियों की अनदेखी करती रही हैं. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा, लालू यादव को डॉ. बी.आर. आंबेडकर की तस्वीर का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेता ने एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को गिनाया तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, ममता बनर्जी और लालू यादव पर तीखे राजनीतिक हमले किए. यादव ने ओबीसी समाज के मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को सामने रखा और विपक्षी दलों की नीतियों पर सवाल उठाए.
भारतीय जनता पार्ट लगातार सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर विपक्ष को घेरने का प्रयास कर रही है, खासकर बिहार जैसे राज्यों में जहां 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी बिहार चुनाव के एजेंडे का साफ साफ पार्टी ने संकेत दे दिया.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment