काजा में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, कंगना रनौत संग किरेन रिजिजू ने किया -1नाटी-1 नृत्य

  • 29-Jun-25 12:20 PM

काजा ,29 जून(आरएनएस)। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के काजा क्षेत्र में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ हाल ही में सांसद बनीं कंगना रनौत भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं ने स्थानीय संस्कृति का सम्मान करते हुए हिमाचल का पारंपरिक लोक नृत्य 'नाटीÓ भी प्रस्तुत किया, जिसे देख स्थानीय लोग उत्साह से झूम उठे। स्पीति घाटी का प्यार और स्नेह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए काजा में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सीमावर्ती और दुर्गम क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे, पर्यटन और आजीविका विकास को प्राथमिकता दे रही है।
कंगना ने ट्ववीट कर लिखा आज केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिज़ू के साथ, मंडी लोक सभा के स्पीति विधान सभा के काज़ा में, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत काज़ा क्रिकेट ग्राउंड में लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हाई एल्टीट्यूड स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर, आइस हॉकी रिंक, पवेलियन और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास किया।साथ ही स्पीति घाटी में स्थित बौद्ध मठ की गोम्पा (्यश्वश्व रूह्रहृ्रस्ञ्जश्वक्रङ्घ) के दर्शन किए।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment