काजोल की फिल्म मां का पहला गाना हमनवा जारी, श्रेया घोषाल ने लगाए सुर

  • 11-Jun-25 12:00 AM

अभिनेत्री काजोल जल्द ही फिल्म मां में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान विशाल पुरिया ने संभाली है। उन्हें नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी के लिए जाना जाता है।इस फिल्म के जरिए काजोल लगभग 3 साल बाद बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।अब निर्माताओं ने फिल्म मां का पहला गाना हमनवा जारी कर दिया है, जिसे श्रेया घोषाल और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है।हमनवा के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। टी-सीरीज ने गाना साझा करते हुए लिखा, एक गाना उसके लिए, जो सब कुछ है, आपका हमनवा।काजोल के साथ इस फिल्म में बाल कलाकार खीरिन शर्मा नजर आएंगी, जो इसमें उनकी बेटी बनी हैं। रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।फिल्म में काजोल ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी को बुरी शक्तियों से बचाने के लिए भक्षक बन जाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment