काजोल की फिल्म मां की कमाई में मामूली बढ़त, पांचवें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

  • 03-Jul-25 12:00 AM

अभिनेत्री काजोल की पौराणिक हॉरर फिल्म मां को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा होने जा रहा है। यह फिल्म 27 जून को दर्शकों के बीच आई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई कर रही है। 5 दिन में इस फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। अब फिल्म मां की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म मां ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 6 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। फिल्म ने तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए।मां के जरिए काजोल ने करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और खीरिन शर्मा जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। मां के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है, जिन्हें नुसरत भरूचा की हॉरर फिल्म छोरी और छोरी 2 के लिए जाना जाता है। जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म मां का बजट 65 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment