कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

  • 17-Oct-23 03:25 AM

-मजदूरी करने मुख्यालय आ रहे थे मृतक
चित्रकूट ,17 अक्टूबर (आरएनएस)। मजदूरी करने बाइक से मुख्यालय आ रहे दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये हादसा झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कालूपुर के पास मंगलवार को सुबह करीब नौ बजे हुई। बताया गया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के बगिया पुरवा मदना निवासी महेश उर्फ पप्पू यादव (32) अपने दोस्त पडरी गढ़ीकला मदना निवासी लक्ष्मण राजपूत (25) के साथ मजदूरी करने के लिए बाइक से मुख्यालय आ रहे थे। राजमार्ग स्थित कालूपुर गांव के पास पुलिया पर पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक बाइक सवार महेश कार में फंस गया। जबकि लक्ष्मण काफी दूर जाकर गिरा। यह देखते ही हाईवे पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। महेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल लक्ष्मण ने जिला अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। घटना के दौरान उसी गांव के पीछे से आ रहे मजदूरों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि मौके से कार व बाइक को कब्जे में लेकर सड़क किनारे खड़ा कराया गया है। मृतक लक्ष्मण के पिता धर्मपाल की तहरीर पर कार व अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कराया है। मृतक महेश पांच भाईयों में सबसे बड़ा था। एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी मंजू देवी व मां बच्ची देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। दूसरा मृतक लक्ष्मण चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। वह अविवाहित था। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मां रूपा देवी व बहन नंदी देवी रो-रोकर बेहाल है।
बाक्स------------------
कार में शिक्षकों के होने की रहीं चर्चाएं
चित्रकूट। मृतक महेश व लक्ष्मण मजदूरी करते थे। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन मजदूरी करने के लिए वह एक साथ बाइक से जाते थे। इसके बाद देर शाम को घर भी साथ में लौटते थे। इस घटना को जिसने देखा वह सिहर गया। घटना स्थल पर मौजूद कई लोगों ने बताया कि कार में दो शिक्षक सवार थे। लेकिन इसकी बाद में किसी ने पुष्टि नहीं की। दोनों शिक्षक सुबह डयूटी पर स्कूल पहुंचने की जल्दी में थे। जिससे कार की गति भी तेज थी।
बाक्स----------------
लक्ष्मण की मां ने जाने से किया था मना
चित्रकूट। मृतक लक्ष्मण राजपूत की मां रूपा देवी ने बताया कि मजदूरी के लिए मुख्यालय जाने से मना किया था, लेकिन लक्ष्मण नहीं माना और यह हादसा हो गया।
-------------------
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment