कार ने टक्कर मारी भाई-बहन की मौत

  • 24-Sep-25 02:50 AM

उज्जैन, आरएनएस, 24, सितम्बर। आगर रोड स्थित पिपलई में मूर्ति बेचकर पानबिहार क्षेत्र के पारदी बड़ला स्थित घर जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई। पानबिहार पुलिस ने कार जब्त की है। जानकारी के मुताबिक दानवीर पिता रामवीर सिंह (18) निवासी पारदी बड़ला, पानबिहार और बहन जीना (21) मूर्तियां बनाकर बाइक से बेचने का काम करते थे।
दोनों पिपलई से मूर्तियां बेचकर मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे अपने घर पारदी बड़ला जा रहे थे तभी जैथल के समीप बांदका रोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दोनों को चरक अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन आरडी गार्डी अस्पताल ले गए। वहां से बुधवार सुबह पुलिस ने बॉडी को पीएम रूम भिजवाया।
कार में थे नोएडा के स्टूडेंट: टीआई जयंत डामोर ने बताया कार में नोएडा के तीन स्टूडेंट थे। जो उज्जैन के लिए आए थे। बांदका रोड पर अंधेरे के कारण टक्कर हो गई। कार चला रहे युवक का मोबाइल बंद है, जबकि उसके दोनों साथी थाने में बैठे हैं। उससे संपर्क किया जा रहा है।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment