कालीगंज सीट से टीएमसी की अलीफा अहमद आगे, दूसरे स्थान पर भाजपा

  • 23-Jun-25 09:49 AM

0-पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव
कोलकाता,23 जून (आरएनएस)। पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनाव में नादिया जिले की कालीगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अलीफा अहमद आगे चल रही हैं। उन्होंने 23 में से 12 राउंट की मतगणना में 56,000 से अधिक वोट प्राप्त कर लिए हैं। वह भाजपा के उम्मीदवार आशीष घोष से 31,000 वोटों से आगे चल रही हैं। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के काबीलुद्दीन शेख हैं, जिनको कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन से उतारा गया है।
कालीगंज सीट टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद (70) के फरवरी में अचानक निधन से खाली हुई थी। इसके बाद उनकी 38 वर्षीय बेटी अलीफा अहमद को टीएमसी की ओर से चुनाव में उतारा गया था। नसीरुद्दीन यहां से 2 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2021 में भाजपा के अभिजीत घोष को 46,987 वोट से हराया था। इससे पहले 2011 में भी उन्होंने यह सीट जीती थी। हालांकि, 2016 में नसीरुद्दीन कांग्रेस से हार गए थे।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment