किंगडम रिलीज के दूसरे दिन हुई धड़ाम, महावतार नरसिम्हा की कमाई में आया उछाल

  • 03-Aug-25 12:00 AM

शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो नई फिल्मों धड़क 2Ó और सन ऑफ सरदार 2Ó ने दस्तक दी है। इन दो नई बॉलीवुड फिल्मों के बीच साउथ की दो फिल्में किंगडमÓ और महावतार नरसिम्हाÓ बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई हैं। अब जानते हैं कि शुक्रवार को इन दोनों फिल्मों ने किया कैसा प्रदर्शन।विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडमÓ जिसे हिंदी में साम्राज्य के नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की। अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। किंगडमÓ ने दूसरे दिन शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इस तरह से दो दिनों में फिल्म ने 25.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।किंगडमÓ एक तेलुगु स्पॉई ड्रामा फिल्म है। गौथम तिन्ननुरी निर्देशित इस फिल्म में विजय देवरकोंडा ने एक ऑफिसर की भूमिका निभाई है, वह अलग-अलग मिशन को अंजाम देता है। मगर अब वह ऐसे मिशन का हिस्सा है, जिसमें उसका सामना अपने ही भाई से होने वाला है। फिल्म की कहानी में विजय का किरदार श्रीलंका के एक जेल में जाता है, जहां उसको एक पावरफुल सिंडिकेट को खत्म करना है। लेकिन इस मिशन में चैलेंज यह है कि पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड उसका भाई है, जो कई साल पहले विजय से अलग हो गया था। अब अपने परिवार और कर्तव्य में से विजय का किरदार किसे चुनेगा, यह फिल्म किंगडमÓ की स्टोरीलाइन है।वहीं दूसरी ओर एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हाÓ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। महावतार नरसिम्हाÓ ने अपने दूसरे शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही आठ दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 51.75 करोड़ रुपए पहुंच चुका है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment