
किंग कोहली का बल्ला खामोश : ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरे मैच में 0 पर आउट, करियर में पहली बार बना ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड
- 23-Oct-25 08:23 AM
- 0
- 0
एडिलेड ,23 अक्टूबर । भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज किसी बुरे सपने जैसा साबित हो रहा है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में खाता खोलने में नाकाम रहे कोहली, दूसरे वनडे मैच में भी शून्य (डक) पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही 'किंग कोहलीÓ के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर में पहली बार हुआ है, जब वह लगातार दो मैचों में 'डकÓ पर आउट हुए हैं।
दूसरे ह्रष्ठढ्ढ में भारतीय पारी के 7वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट लेकर भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। बार्टलेट ने अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद, ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने विराट कोहली के रूप में अपना दूसरा शिकार किया।
बार्टलेट ने मिडिल-ऑफ की लेंथ गेंद डाली, जिसे विराट कोहली अक्रॉस होकर फ्लिक करने गए, लेकिन गेंद पैड पर जा लगी और इस तरह विराट की पारी महज 4 गेंदों में समाप्त हो गई। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट के नाम 40वां डक था।
लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे कोहली से किसी को भी ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। पर्थ में खेले गए पहले ह्रष्ठढ्ढ में भी विराट कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए थे। उस मैच में उन्हें मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया था। यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहली बार था जब विराट किसी ह्रष्ठढ्ढ में डक पर आउट हुए थे।
कोहली का एडिलेड में डक पर आउट होना इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि इस मैदान पर उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। कोहली के नाम एडिलेड में 975 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।
वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से रोहित और विराट जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के लिए यह ह्रष्ठढ्ढ सीरीज काफी अहम मानी जा रही है, लेकिन 36 वर्षीय कोहली की इस खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट और फैंस को चिंता में डाल दिया है।
गौरतलब है कि 3 मैचों की ह्रष्ठढ्ढ सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले ह्रष्ठढ्ढ में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा और आखिरी ह्रष्ठढ्ढ 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...