किचन की अल्मारी में जम गई है चिकनाई, अपनाएं ये देसी हैक, मिनटों में दूर हो जाएगा सारा चिपचिपापन

  • 29-Sep-25 12:00 AM

सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए किचन को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी है। ज्यादातर लोग किचन के स्लैब की तो रोज सफाई करते हैं लेकिन किचन के कैबिनेट्स को साफ करना भूल जाते हैं। अक्सर किचन में मसालों के डिब्बे को रखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अल्मारी पर चिकनाई जम जाती है, जिसे साफ करने के चक्कर में लोगों के पसीने छूट जाते हैं। आइए किचन कैबिनेट्स को साफ करने के आसान तरीके के बारे में जानते हैं।अपनाएं ये तरीकासबसे पहले एक स्प्रे बॉटल लीजिए और इसमें 50:50 के रेशियो में सिरका और गर्म पानी भर लीजिए। सिरके और गर्म पानी के घोल को किचन कैबिनेट्स को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको इस घोल को किचन कैबिनेट्स पर अच्छी तरह से स्प्रे कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए थोड़ी देर के लिए कैबिनेट्स पर घोल को छोड़ दीजिए।साफ हो जाएंगे कैबिनेट्सअब थोड़ी देर के बाद आपको एक पैन में 1-2 गिलास पानी एड कर इसे गर्म करना है। अब इस गर्म पानी में किसी भी साफ कपड़े को डालकर गीला कर लीजिए। आपको इस कपड़े को निचोडऩा है और फिर इससे किचन कैबिनेट्स को अच्छी तरह से पोछ लेना है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हैक की मदद से किचन कैबिनेट्स पर जमा हुए जिद्दी ग्रीस के दाग हटने लग जाएंगे।गौर करने वाली बातअगर आपके किचन कैबिनेट्स लकड़ी से बने हैं, तो आप इस हैक की मदद ले सकते हैं। किचन कैबिनेट्स को अंदर से साफ करने के लिए भी आप इसी प्रोसीजर को फॉलो कर अल्मारी को चमका सकते हैं। अगर आप भी दीवाली पर अपनी किचन को साफ-सुथरा बनाना चाहते हैं, तो इस क्लीनिंग हैक को जरूर आजमाकर देखिए, आपका साफ-सफाई का काम काफी ज्यादा आसान हो जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment