कुछ घंटों की बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल, महानगर के कई इलाके जलमग्न
- 30-Jun-25 01:54 AM
- 0
- 0
कोलकाता 30 June (Rns) । कुछ घंटों की बारिश ने एक बार फिर महानगर कोलकाता की निकासी व्यवस्था की पोल आज फिर खोल दी। कोलकाता समेत राज्य के अधिकांश जिलों में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ। खबर के लिखे जाने तक बारिश की वजह से कोलकाता का एक बड़ा इलाका पानी में डूबा हुआ ता। आरएन मुखर्जी रोड, महात्मा गांधी रोड से सटे पूर्वी रोड और बिबादी बाग के कई हिस्सों में छिटपुट पानी जमा हो गया है। बता दे कि आज सुबह भारी बारिश के चलते कोलकाता के मध्य इलाके की कई मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। शहर में रविवार देर रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। सेंट्रल एवेन्यू, एमजी रोड और ठनठनिया कालीबाड़ी जैसे व्यस्त क्षेत्रों में पानी भरने के कारण सुबह ऑफिस, स्कूल और कॉलेज जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, मेट्रो सेवा में भी तकनीकी बाधा ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी।कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि शहर की कोई भी सड़क पूरी तरह बंद नहीं की गई है। हालांकि, एमजी रोड, ठनठनिया कालीबाड़ी और अमहर्स्ट स्ट्रीट के कुछ हिस्सों में पानी जमा होने से वाहनों की गति धीमी है। पुलिस का कहना है कि धीरे-धीरे जल निकासी हो रही है और जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन पर नाराजगी जताई है। ऑफिस जा रहीं अस्मिता घोष ने कहा, “एमजी रोड पर पानी भरा हुआ है। रात से बारिश हो रही है, लेकिन अब तक पानी नहीं निकला, यह बेहद दुखद है।” वहीं, राहगीर रातुल दत्त ने कहा, “हर साल कहा जाता है कि ठनठनिया में अब जलजमाव नहीं होगा, लेकिन हर साल वही हालात देखने को मिलते हैं। आज भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।”
बारिश और जलजमाव के कारण शहर की रफ्तार पर ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन प्रशासन का दावा है कि जल निकासी का काम तेज़ी से चल रहा है और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी। पोर्ट अंचल सहित आर्महर्स्ट स्ट्रीट के केशवचंद्र स्ट्रीट के कई हिस्से भी जलमग्न हो गए, जिससे भारी यातायात और यात्रियों को असुविधा होती रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...