कुछ बड़ा होने वाला है, 23 दिन तक इंटरनेट पर बैन

  • 08-Aug-25 11:29 AM

इस्लामाबाद ,08 अगस्त । बलूचिस्तान से कुछ बड़ा होने वाला है। इस तरह के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। दरअसल पाकिस्तान सरकार ने बलूचिस्तान प्रांत में इंटरनेट ब्लैक आउट का फैसला किया है। पाकिस्तान दूरसंचार विभाग ने इस बाबत 31 अगस्त तक ( कुल 23 दिन) सुरक्षा कारणों से इंटरनेट शटडाउन का नोटिफिकेशन जारी किया है। इंटरनेट बंद होने का असर लाखों लोगों पर पड़ा है। पढ़ाई, ऑनलाइन काम, कारोबार और सोशल मीडिया तक पहुंच पूरी तरह ठप हो गई है। खासकर छात्र और इंटरनेट से कमाई करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं। हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फैसला संभावित सुरक्षा खतरे के चलते लिया गया है। लेकिन सरकार ने अब तक इन खतरों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इंटरनेट सेवाएं कब तक बहाल होंगी।
वरिष्ठ पत्रकार मीर यार बलूच ने इंटरनेट शटडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। मीर यार के मुताबिक पाकिस्तान में एक तरफ जहां सरकार ने इंटरनेट शटडाउन कर दिया है। वहीं बलूच लड़ाकों ने रेलवे पटरी समेत उन जगहों पर हमला शुरू कर दिया है, जिसे बलूचिस्तान में सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा था।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment