
कुली का ट्रेलर रिलीज; रजनीकांत का दिखा दमदार स्वैग, सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट
- 03-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म कुलीÓ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में रजनीकांत का पुराना अंदाज देखने को मिला है। ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है और हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया और हर जगह छा गया है। रजनीकांत को लेकर लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि कुली के ट्रेलर को 10 मिनट में ही 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया। इससे ये साफ होता है कि कुली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है और वो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।कुलीÓ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस एक्शन की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली है। फिल्म में जबरदस्त एक्शन को देखते हुए ही इसे ए सर्टिफिकेट मिला है। रजनीकांत की इस फिल्म का नॉर्थ इंडिया में भी जबरदस्त का क्रेज है। इसकी एक बड़ी वजह सुपरस्टार आमिर खान भी हैं, जिनका फिल्म में कैमियो है। आमिर ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी नजर आए।लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। एक्शन पैक्ड कुलीÓ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।रजनीकांत की कुलीÓ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2Ó से होगा। वॉर 2Ó भी 14 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसे साथ ही बॉलीवुड की फिल्म वॉर 2Ó में जूनियर एनटीआर साउथ स्टार के तौर पर नजर आएंगे। जबकि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म में बॉलीवुड स्टार आमिर खान नजर आएंगे। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश होने की उम्मीद है।
Related Articles
Comments
- No Comments...