कुशीनगर में सोनम-2 का पर्दाफाश, बदला धर्म, फर्जी शादी और फिर 18 एकड़ ज़मीन के लालच में प्रेमी संग मिलकर की बेरहमी से हत्या

  • 29-Jun-25 02:43 AM

अनिरुद्धाचार्य महाराज की प्रार्थना शिविर में इंदर कुमार तिवारी की शादी न होने का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वॉयरल।

---- जबलपुर से कुशीनगर तक फैली एक सुनियोजित हत्या की साजिश।

कुशीनगर, 29 जून (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक बार फिर “सोनम कांड” जैसा फरेब सामने आया है। जिसे स्थानीय लोग “सोनम-2” कहकर संबोधित कर रहे हैं। यह मामला सिर्फ धोखा या हत्या तक सीमित नहीं, बल्कि एक व्यक्ति की पहचान बदलकर, फर्जी प्यार का जाल बिछाकर, हलफनामा तैयार कर उसकी 18 एकड़ जमीन हड़पने और अंततः उसकी हत्या तक पहुंचा। इस अपराध में एक महिला ने न केवल अपना धर्म बदला, बल्कि फर्जी आधार कार्ड के जरिए खुद को हिंदू लड़की साबित कर इंदर कुमार तिवारी को प्रेमजाल में फंसाया जबकि उससे एक मन्दिर में शादी भी की और सुहागरात के दिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी।  घटना का खुलासा तब हुआ जब 6 जून 2025 को थाना कोतवाली थाना हाटा क्षेत्र के सुकलौरी मझला नाला के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्या चाकू से की गई थी। शव की पहचान इंदर कुमार तिवारी (45 वर्ष) पुत्र स्व. रामदयाल तिवारी निवासी पड़वार (खितौला), थाना मझौली, जिला जबलपुर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश पर इस जघन्य अपराध के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गईं। जिनमें थाना को0 हाटा पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त जांच ने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया।पूछताछ में अभियुक्ता साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने बताया कि उसका असली नाम साहिबा बानो पुत्री अनवर अली है उसने  अपना धर्म व पहचान बदलकर खुशी तिवारी नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था। उसके साथ घटना में दो अन्य लोग कौशल कुमार व समसुद्दीन अंसारी शामिल थे। कौशल कुमार से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दिन पहले सम्पर्क हुआ था। जिसके साथ प्रेम विवाह करके दोनो गोरखपुर में रहने लगे। एक दिन सोशल मीडिया पर इन्द्र कुमार तिवारी (45 वर्ष) का वायरल वीडियो देखा, जिसमें वह शादी न होने की व्यथा बता रहा था और अपनी 18 एकड़ जमीन का जिक्र किया। साहिबा बानो ने कौशल कुमार के साथ मिलकर योजना बनाई कि इन्द्र कुमार तिवारी से फर्जी शादी कर उसकी संपत्ति हड़प ली जाए। योजना के मुताबिक कौशल कुमार ने इन्द्र कुमार तिवारी से मिलने जबलपुर मध्यप्रदेश गया। जहाँ उसने साहिबा बानो को खुशी तिवारी के रुप में अपनी बहन बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने इन्द्र कुमार तिवारी से कुछ दिनों तक फोन पर बातचीत की और इन्द्र कुमार तिवारी को शादी करने हेतु गोरखपुर को बुलाया। साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी के बुलाने पर कौशल कुमार ने इन्द्र कुमार तिवारी को अपने साथ तीन जून को साहिबा बानो के कमरे पर लेकर आया। जिसके बाद साहिबा बानो, इन्द्र कुमार तिवारी व कौशल कुमार एक ही साथ कमरे पर रहने लगे। एक योजना के तहत साहिबा बानो व कौशल कुमार ने इन्द्र कुमार तिवारी से एक हल्फनामा बनावा गया कि इन्द्र तिवारी के मृत्यु के बाद साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी व संदीप सम्पत्ति के वारिस होंगे। इसके उपरान्त साहिबा बानो व कौशल ने एक व्यक्ति समसुद्दीन की मदद से हत्या की साजिश रची। इसी बीच 5 जून को इन्द्र कुमार तिवारी को अपने साथ लेकर कसया कुशीनगर स्थित आइडियल होटल लेकर आया। उसके बाद शादी का झूठा नाटक करते हुए होटल के कमरे में मांग में सिंदूर लगवा कर झूठी शादी कर ली। अभियुक्तों ने इन्द्र कुमार तिवारी को पनीर राइस में नींद की गोलियां (अल्प्रास-5) मिलाकर दे दी गईं, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद योजना के तहत तीनों अभियुक्तों नें इन्द्र कुमार तिवारी को गाड़ी से घटनास्थल सुकरौली पर ले गये। फिर तीनों अभियुक्तों द्वारा अचेत अवस्था में ही इन्द्र कुमार तिवारी की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेक दिया और ज्वैलेरी व पैसे लेकर वहां से निकल गए।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा सराहनीय कार्य के लिए टीम को ₹25,000 नकद इनाम दिया।  गिरफ्तार अभियुक्त साहिबा बानो उर्फ खुशी, पुत्री अनवर अली, निवासी मिठा बेल, थाना झगहाँ, जनपद गोरखपुर, कौशल कुमार गौड़, पुत्र किशुन गौड़, निवासी सांडा, थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया (वर्तमान पता- गोरखपुर),समसुद्दीन अंसारी, पुत्र उस्मान अंसारी, निवासी कोना सोनबरसा, थाना झगहाँ, जनपद गोरखपुर है। साथ ही इनके पास से बरामद समान जैसे मृतक का रेडमी मोबाइल,आधार कार्ड,एटीएम कार्ड,मृतक के नाम की जमीन की खसरा खतौनी,शादी के लिए लाए गए जेवरात,घटना में प्रयुक्त कार (UP 53 BZ 6129) आदि। वहीं गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान, थाना को0 हाटा,प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह, स्वाट टीम,निरीक्षक अमित शर्मा, स्वाट टीम,उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय, चौकी प्रभारी, सुकरौली

,उ0नि0 आलोक कुमार, स्वाट टीम,उ0नि0 संतराज यादव, थाना हाटा,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी सुशील कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल,कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड बी शम्मी कुमार, सर्विलांस सेल,म0का0 वंदना श्रीवास्तव थाना हाटा शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment