कूली ने किया वल्र्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार, बनी 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म

  • 29-Aug-25 12:00 AM

बीती 14 अगस्त को बाक्स आफिस पर रजनीकांत की एक्शन फिल्म कूली और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म वार 2 रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर अपने 14 दिन पूरे कर चुकी है और वार 2 अभी भी कमाई में कूली से पीछे चल रही है. वार 2 के यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे लो परफार्मर कहा जा रहा है. अब कूली ने बाक्स आफिस पर करिश्मा कर दिखाया है. कूली ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.फिल्म ने 14वें दिन भारत में 5.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार भारत में कूली का कुल कलेक्शन 269.82 करोड़ रुपये हो चुका है और सुमित कडेल के मुताबिक कूली ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 500 करोड़ रुपये आंकड़ा पार कर लिया है. अब कूली भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश करेगी.रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म ने यूएस, यूके और आस्ट्रेलिया में अपनी धाक जमाई है. कूली ने ओवरसीज में 21 मिलियन डालर (182 करोड़ रुपये) कमाए हैं, जिससे फिल्म का वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस कलेक्शन 501 करोड़ रुपये हो गया है. कूली साल 2025 में तीसरी 500 करोड़ी फिल्म बन गई है. इससे पहले छावा और सैयारा ने वर्ल्डवाइड बाक्स आफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.कूली ने इससे पहले मणिरत्नम की फिल्म पोाियन सेलवन पार्ट 1 की कमाई (488 करोड़ रुपये) के रिकार्ड तोड़ा था. कूली के सामने अब साल की दो सबसे बड़ी फिल्में सैयारा, छावा का रिकार्ड है. वहीं, टाप 20 में एंटर करने के लिए कूली को सैयारा (568 करोड़), पद्मावत (585 करोड़ रुपये) और संजू (588 करोड़ रुपये) का रिकार्ड तोडऩा होगा. कूली 500 करोड़ रुपये कमाने वाली टाप 25 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वहीं, साउथ सिनेमा में सबसे कमाऊ टाप 10 फिल्मों की लिस्ट में जा पहुंची है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment