
कृति खरबंदा का पिंक कटआउट ड्रेस में दिखा स्टनिंग अवतार
- 03-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा अपने फैशन सेंस और ग्रेसफुल स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह पिंक कटआउट ड्रेस में नजऱ आ रही हैं. इस लुक में वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं और फैंस के साथ-साथ उनके पति पुलकित सम्राट भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. कृति ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा – गुलाबी रंग में सुंदर महसूस कर रहा हूँ ?? गुलाबी मेरा रंग है, नहीं? उनकी इस पिंक ड्रेस को घूमना ब्रांड से लिया गया है, जिसे नाइका फैशन के ज़रिए स्टाइल किया गया है. उनका मेकअप निशि सिंह और हेयरस्टाइल किम्बर्ली चू द्वारा किया गया है.इन फोटोज़ में कृति का कॉन्फिडेंस और एलिगेंस साफ झलक रहा है. खुले बाल, मिनिमल मेकअप और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ उनका ये लुक बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है. पोस्ट पर पुलकित सम्राट ने कमेंट करते हुए लिखा – स्लाइड 3: ट्रॉफी ??, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.कृति इन दिनों नेटफ्लिक्स सीरीज़ राणा नायडू सीजन 2 में आलिया ओबेरॉयÓ के किरदार को लेकर चर्चा में हैं. इन फोटोज़ के साथ उन्होंने रानानायडू2, अलायाओबेरोई, और 13 जून जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह शो के प्रमोशन के लिए यह लुक लेकर आई थीं. कृति खरबंदा का यह अंदाज़ एक बार फिर यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि एक फैशन आइकन भी हैं.
Related Articles
Comments
- No Comments...