
केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! डीए में 3प्रतिशत की बंपर बढ़ोतरी तय, खाते में आएगा 3 महीने का एरियर
- 07-Sep-25 08:02 AM
- 0
- 0
नई दिल्ली ,07 सितंबर । आगामी त्योहारी सीजन से पहले केंद्र सरकार अपने 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार महंगाई भत्ते (ष्ठ्र) और महंगाई राहत (ष्ठक्र) में 3त्न की बढ़ोतरी का ऐलान करने जा रही है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 58त्न हो जाएगा। इसका औपचारिक ऐलान अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की प्रबल संभावना है।
जानकारी के अनुसार, यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2025 से लागू मानी जाएगी। इसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अक्टूबर की सैलरी के साथ जुलाई, अगस्त और सितंबर, इन तीन महीनों का एरियर (बकाया राशि) भी मिलेगा। सरकार द्वारा यह घोषणा खास तौर पर दिवाली (20-21 अक्टूबर) से ठीक पहले की जा रही है, ताकि त्योहारी मौसम में कर्मचारियों को महंगाई से अतिरिक्त राहत मिल सके।
केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार साल में दो बार डीए और डीआर में संशोधन करती है। पहला संशोधन जनवरी से जून की अवधि के लिए और दूसरा जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए होता है। यह गणना औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (ष्टक्कढ्ढ-ढ्ढङ्ख) के 12 महीने के औसत के आधार पर की जाती है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक के आंकड़ों के आधार पर डीए की दर 58त्न बनती है, जो मौजूदा 55त्न से 3त्न अधिक है।
पिछले साल भी सरकार ने अक्टूबर 2024 में दिवाली से पहले डीए बढ़ाने का ऐलान किया था। इस बार भी इसी परंपरा को निभाते हुए सरकार करोड़ों परिवारों को त्योहारी तोहफा देने जा रही है, जिससे बाजार में भी रौनक बढऩे की उम्मीद है।
00
Related Articles
Comments
- No Comments...