केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भाजपा नेता राकेश सिंह ने पौधा देकर स्वागत किया

  • 16-Oct-24 02:37 AM

सोनपुर , 16 अक्टूबर(आरएनएस)। भारत सरकार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सोनपुर आरएसएस मंदिर मे जाने के क्रम मे सोनपुर बजरंगचौक पर भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह राजीव प्रताप रुडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के नेतृत्व मे भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा अंग वस्त्र और पौधा देकर जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह पंचायत समिति रंजीत सिंह राजीव मुनमुन राहुल सिंह जीतेन्द्र गिरी सहित अनेक लोग उपस्थित थे इस दौरान उन्होंने सबलपुर मे पूर्व मुखिया गौतम शर्मा के परिजन से भी मुलाक़ात किया। सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर में जाकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दर्शन किया और हरिहरनाथ मंदिर के पदाधिकारी ने गिरिराज सिंह को मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं जब भी सोनपुर आता हूं तो बाबा हरिहरनाथ मंदिर में आकर दर्शन करता करता ही हूं। बाबा हरिहरनाथ से यही प्रार्थना करता हूं कि पूरे समाज को सही राह पर चलने का आशीर्वाद दे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment