केंद्र सरकार की बड़ी राहत, पंजाब समेत 3 राज्यों में समय से पहले जारी हुई क्करू किसान की 21वीं किस्त

  • 27-Sep-25 12:40 PM

नई दिल्ली ,27  सितंबर (आरएनएस)। केंद्र सरकार ने हाल ही में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार, 26 सितंबर को इन तीनों राज्यों के सभी पात्र किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त समय से पहले ही जारी कर दी है।
इस फैसले से तीनों राज्यों के 27 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचा है, जिनके खातों में 2000-2000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की गई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार, कुल 540 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भेजी गई है, जिसमें 2.7 लाख महिला किसान भी शामिल हैं।
किसानों के खाते में राशि जारी करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, यह पैसा किसानों को उनकी तत्काल घरेलू जरूरतों को पूरा करने, अगली बुवाई के लिए बीज और उर्वरक खरीदने और खेती-बाड़ी को फिर से पटरी पर लाने में मदद करेगा।
गौरतलब है कि सरकार ने 2 अगस्त को ही पीएम किसान की 20वीं किस्त जारी की थी, लेकिन इन तीन राज्यों में आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए 21वीं किस्त का भुगतान समय से काफी पहले कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फरवरी 2019 में शुरू की गई इस योजना के तहत, देशभर के पात्र किसानों को हर साल तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होती है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment