केमिकल फ्री हर्बल डिओड्रेंट घर पर कैसे बनाएं? यहां जानिए पैसे बचाने का अनोखा तरीका

  • 10-Feb-25 12:00 AM

मौसम करवट बदलने लगा है. दिन में तेज धूप और रात में ठंड हो रही है.दिन में बाहर निकलने पर अब थोड़ा पसीना आने लगा है. बाहर के तापमान से शरीर का तापमान बैलेंस करने के लिए शरीर पसीना बनाता है. पसीना आने के साथ इसकी बदबू की समस्या भी गर्मियों में ज्यादा देखने को मिलती है. ऐसे में बदबू से बचने के लिए लोग डिओड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं. यूं तो बाजार में कई सारे डिओड्रेंट के ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन इन सभी में केमिकल होते हैं. अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं और केमिकल-फ्री प्रोडक्ट यूज करना चाहते हैं तो आप घर पर ही हर्बल डिओड्रेंट बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. खीरा और पुदीना से तैयार करें डिओड्रेंट यह डिओड्रेंट स्प्रे स्किन को रिफ्रेशिंग और कूलिंग इफेक्ट देता है. खीरे से स्किन को ठंडक मिलती है, वहीं पुदीना एक रिफ्रेशिंग अहसास करवाता है. विच हेजल से पसीने को कम करने में नेचुरली मदद मिलती है.इन चीजों की पड़ेगी जरूरत आधा कप खीरे का रसएक चौथाई कप विच हेजल5-6 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल5-6 बूंदें नींबू एसेंशियल ऑयलखीरा और पुदीना का डिओड्रेंट कैसे बनाएं?सभी सामग्री को एक स्प्रे बोतल में मिला लें.आपका डिओड्रेंट स्प्रे बनकर तैयार है.इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं.नीम और चंदन पाउडर से बनाएं डिओड्रेंटआप नीम और चंदन पाउडर की मदद से डिओड्रेंट बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. जहां नीम बैक्टीरिया से लडऩे के साथ-साथ बदबू को रोकता है. वहीं, चंदन की खुशबू से आप पूरा दिन महकते हैं.इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 2 चम्मच नीम पाउडर2 चम्मच चंदन पाउडर1 चम्मच बेंटोनाइट क्ले4-5 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयलनीम और चंदन पाउडर का डिओड्रेंट कैसे बनाएं?सबसे पहले एक बाउल में सभी पाउडर को मिला लें.अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें.अब आप इसे एक कंटेनर में स्टोर करें.डिओड्रेंट को पाउडर पफ या उंगलियों की मदद से लगाया जा सकता है.लैवेंडर और नारियल दूध से बनाएं डिओड्रेंटनारियल के दूध और लैवेंडर की मदद से डिओड्रेंट बनाना भी एक अच्छा आइडिया है. जहां नारियल का दूध स्किन को नमी देता है, वहीं लैवेंडर की खुशबू काफी अच्छी लगती है.इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 2 बड़े चम्मच नारियल का दूध2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा1 बड़ा चम्मच अरारोट पाउडर5-6 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयलडिओड्रेंट बनाने का तरीकासबसे पहले नारियल का दूध, बेकिंग सोडा और अरारोट पाउडर को अच्छी तरह मिक्स कर लें, जिससे चिकना पेस्ट बन जाए.अब इसमें लैवेंडर ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.तैयार डिओड्रेंट को स्टोर करें और थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment