
केरल में झारखंड के मजदूर की बेटी को उठा ले गया तेंदुआ, घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
- 21-Jun-25 09:40 AM
- 0
- 0
त्रिशूर,21 जून (आरएनएस)। केरल के वलपराई में चाय बागान में करने वाले झारखंड के मनोज कुंड की बेटी रूसना को तेंदुआ उठाकर ले गया. बच्ची की उम्र करीब साढ़े चार बतायी जा रही है. वन और पुलिस विभाग ने बच्ची की तलाश तेज कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि अन्नामलाई टाइगर रिजर्व और पचमलाई एस्टेट में तलाश की जा रही है. भारी बारिश के कारण शुक्रवार की रात सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार छोटी बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी अचानक उसके चीखने की आवाज आयी. घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि जंगली जानवर बच्ची को उठाकर ले जा रहा है. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. तत्काल स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी गयी.
यह घटना शुक्रवार शाम वलपराई शहर के पास पचमलाई एस्टेट के दक्षिण डिवीजन में हुई. मनोज कुंड और उनका परिवार पिछले रविवार को ही काम के लिए चाय बागान पहुंचे थे. बताया जाता है कि तेंदुआ पास के चाय बागान में छुपा था. वहीं से बाहर निकला और बच्ची को खींचकर ले गया. घटना को देखने के बाद अन्य श्रमिकों ने सभी को सूचित किया. एस्टेट में तलाश करने के बावजूद बच्ची का पता नहीं चल सका.
बच्ची को उठाकर ले गये जानवर के बारे में लोगों के बीच कई भ्रांतियां है. कुछ लोगों ने आशंका जतायी कि हो सकता है कि यह तेंदुआ नहीं बाघ हो. वन विभाग ने पुष्टि की है कि बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया है. वन विभाग की मानें तो घटनास्थल के आस-पास तेंदुए के पंजे के निशान पाए गए थे, जिसके आधार पर वन विभाग का मानना है कि तेंदुआ ही बच्ची को उठाकर ले गया होगा.
इधर बच्ची के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में झारखंड से आये हैं और उनकी बच्ची की जान पर संकट बन आया है. हादसे के कई घंटा बीत जाने के बाद भी जब बच्ची का कोई पता नहीं चला. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है बच्ची के परिजनों की उम्मीद धुंधली हो रही है. हालांकि, वन विभान बच्ची की तलाश के लिए प्रयासरत है.
बता दें कि केरल में जंगली जानवारों का आतंक रहता है. अक्सर हाथी और बाघ आम आदमी पर हमला कर देते हैं. अप्रैल महीने में त्रिशूर जिले के अथिराप्पिल्ली फॉल्स के पास जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की जान चली गई थी. केरल के कलिकावु में मई महीने में रबर एस्टेट में टैपिंग करने गए कर्मचारी को बाघ उठाकर ले गया. हादसे में उसकी मौत हो गयी थी.
००
Related Articles
Comments
- No Comments...