केरल में भारी बारिश का कहर, इडुक्की और पालक्कड़ में भूस्खलन, बुजुर्ग महिला की मौत

  • 16-Jun-25 12:50 PM

तिरुवनंतपुरम,16 जून (आरएनएस)। केरल में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य के कई हिस्सों, खासकर केन्द्रीय और उत्तरी इलाकों में व्यापक नुकसान की खबरें आ रही हैं. सरकार ने पांच जिलों—कसारगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम में रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पालक्कड़, त्रिस्सूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम और पथनमथिट्टा जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि अलप्पुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भारी बारिश के कारण स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है. पलक्कड़ जिले में एक वृद्ध महिला की मकान गिरने से मौत हो गई है. 80 वर्षीय पथुम्माबी नामक महिला मनालदी के मननारकाड इलाके में रहती थीं, जहां उनका मकान बारिश से टूट गया. इसी तरह पालक्कड़ में कई अन्य घर भी बारिश से प्रभावित हुए हैं.
राज्य की नदियों में जल स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है. कई प्रमुख नदियों और बांधों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पथनमथिट्टा जिले की मूझियार नदी, इडुक्की जिले के कल्लरकुट्टी और इत्तयार नदियां, और लोअर पेरीयार बांध रेड अलर्ट पर हैं. कल्लरकुट्टी बांध की जल क्षमता 96.72 प्रतिशत से अधिक हो गई है, जबकि लोअर पेरीयार में भी 95.2 प्रतिशत जल भरा हुआ है. इन दोनों बांधों से जल की निकासी जारी है ताकि बांधों की सुरक्षा बनी रहे.
इडुक्की जिले में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण हालात गंभीर हैं. उदुम्बांचोला क्षेत्र में लगातार तेज हवाएं चल रही हैं, जिनसे पेड़ गिर रहे हैं और फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. इसी क्षेत्र में एक तीन वर्षीय बच्चा भी घायल हुआ है, जब उसके घर पर एक पेड़ गिर गया. बच्चे को राजक्कड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उदुम्बांचोला, रामक्कलमेडु, पंपडुमपारा, कम्बममेट, चिनक्कनाल और शान्तनपारा जैसे क्षेत्र तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित हुए हैं. बिजली की सप्लाई कई जगह बाधित हुई है, जहां पेड़ गिरने से विद्युत पोल टूट गए.
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं. राज्य सिंचाई विभाग और केंद्रीय जल आयोग ने भी विभिन्न नदियों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment