
केसरी: चैप्टर 2: सी शंकरन नायर बन छाए अक्षय कुमार, पहली झलक आई सामने
- 29-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो एक साल में कई फिल्में करते हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म स्काई फोर्स में देखा गया था।अब जल्द ही अक्षय फिल्म केसरी: चैप्टर 2 में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।आर माधवन और अनन्या पांडे भी फिल्म का हिस्सा हैं। दोनों की झलक पहले ही सामने आ चुकी है।अब निर्माताओं ने केसरी: चैप्टर 2 अक्षय का लुक जारी कर दिया है।केसरी: चैप्टर 2 में अक्षय वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में उनका धांसू अवतार दिख रहा है।अक्षय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, एक आदमी... पूरे साम्राज्य के खिलाफ। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।केसरी: चैप्टर 2 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।बता दें कि फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई।2019 में रिलीज हुई केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था इसके साथ ही इसके म्यूजिक को भी फैंस ने सराहा था. वहीं अब केसरी 2 की पहली झलक में जलियांवाला हत्याकांड की झलक दिखाई गई है. जिसमें अंग्रेजों द्वारा कई भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने अक्षय कुमार केसरी 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.
Related Articles
Comments
- No Comments...