केसरी वीर का गाना ढोलीडा ढोल नगाड़ा रिलीज, प्रेम रंग में रंगे सूरज पंचोली-आकांक्षा शर्मा

  • 13-May-25 12:00 AM

फिल्म केसरी वीरÓ का नया गाना ढोलीडा ढोल नगाड़ाज्Ó मेकर्स ने रिलीज किया है। इस गाने में सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही गाने में वह प्यार के डूबे हुए भी दिख रहे हैं। यह फिल्म जरूर एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है लेकिन इसमें सूरज और आकांक्षा के किरदारों के बीच एक प्रेम कहानी भी चलती है। ढोलिडा ढोल नगाड़ाज्Ó गाने को सुनिधि चौहान, कीर्तिदान गढ़वी और गौरव चट्टी ने गाया है। इस गाने को सृजन ने लिखा है और मोंटी शर्मा ने कंपोज, प्रोड्यूस किया है। फिल्म केसरी वीरÓ का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और इसके निर्माता कनु चौहान हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की फिल्म केसरी वीरÓ की रिलीज डेट भी बदली गई है। इस फिल्म के मेकर्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि उनकी फिल्म अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी।फिल्म केसरी वीरÓ में एक्शन, इमोशन, ड्रामा और हिस्ट्री सभी कुछ शामिल है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली ने योद्धाओं के रोल किए हैं वहीं विवेक ओबेरॉय खलनायक के रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म केसरी वीरÓ की कहानी की बात की जाए तो इसमें सोमनाथ मंदिर पर हुए हमले की ऐतिहासिक कहानी दिखाई जाएगी। कैसे कुछ योद्धाओं ने इस मंदिर की रक्षा की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस अकांक्षा शर्मा भी नजर आंएगी, वह भी एक्शन करती दिखेंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment