केसरी वीर का नया मोशन पोस्टर हुआ जारी, योद्धा के रूप में नजर आए सूरज पंचोली

  • 28-Apr-25 12:00 AM

फिल्म केसरी वीर के निर्माताओं ने फिल्म का नया मोशन पोस्टर जारी किया है। इसमें अभिनेता सूरज पंचोली को दिखाया गया है। पोस्टर पर लिखा है हमीरजी गोहिल के रूप में सूरज पंचोली। सूरज पंचोली ने हाथ में त्रिशूल पकड़ा हुआ है और उनके शरीर पर लोहे की जंजीरें हैं। उनके शरीर में कहीं आग लगी है, तो कहीं से खून बह रहा है। पोस्टर में सूरज पंचोली काफी जोशीले अंदाज में नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि फिल्म केसरी वीर में सूरज पंचोली कई दूसरे कलाकारों के साथ सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। सूरज पंचोली फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार निभा रहे हैं। वह 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर को आक्रमणकारियों से बचाने के लिए जंग लड़े थे। फिल्म में सूरज पंचोली के अलावा सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय होंगे।मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए इंस्टाग्राम पर सूरज पंचोली ने लिखा वीर हमीरजी गोहिल, रक्षक और गुमनाम योद्धा। सोमनाथ का रक्षक। हर-हर महादेव। सूरज पंचोली ने फिल्म की रिलीज की तारीख भी बताई है। उन्होंने लिखा है दुनियाभर के सिनेमाघरों में 16 मई 2025 को रिलीज हो रही है।फिल्म केसर वीर का मोशन पोस्टर पहले भी रिलीज हो चुका है। फरवरी में इसका टीजर भी रिलीज किया जा चुका है। पहले फिल्म की रिलीज की तारीख 14 मार्च 2025 तय की गई थी लेकिन अब फिल्म 16 मई को रिलीज होगी। फिल्म को प्रिंस थीमान निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर कानू चौहान हैं। फिल्म में सूरज पंचोली के अलावा सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment