केसरी 2 की कमाई में गिरावट जारी, 12वें दिन पार किया 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा

  • 01-May-25 12:00 AM

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म केसरी: चैप्टर 2 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 दिन पूरे हो गए हैं।जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द को बयां करती यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है।हालांकि, अब हर गुजरते दिन के साथ फिल्म के कारोबार में गिरावट लगातार जारी है।आइए जानें केसरी 2 ने 12वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।घटती कमाई के बावजूद केसरी 2 ने भारत में 70 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।सैकनिल्क के अनुसार, केसरी 2 ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 2.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70.65 करोड़ रुपये हो गया है।दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। केसरी 2 का अनुमानित बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।केसरी 2 के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म में अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।माधवन ने ब्रिटिश पक्ष का बचाव करने वाले वकील नेविल मैककिनले तो अनन्या पांडे, अक्षय की सहायक वकील दिलरीत गिल की भूमिका में हैं।बता दें कि केसरी 2 2019 में आई हिट फिल्म केसरी का सीक्वल है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment