कोई कितना भी राजनीतिक ताकतवर हो बख्शेंगे नहीं: भगवंत मान

  • 26-Jun-25 03:00 AM

चंडीगढ़ ,26 जून(आरएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बड़े नशा तस्करों को स्पष्ट चेतावनी दी कि कोई जितना बड़ी पहुंच वाला हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। युद्ध नशेयां विरुद्ध जारी है और आने वाले दिनों में कई और बड़े नशा तस्कर पकड़े जाएंगे।
मजीठिया पर कार्रवाई की तरफ़ संकेत देते हुए मान ने कहा कि यह कार्रवाई पूरे कागज जुटाकर और पक्के पैरी की गई है। उन्होंने कहा कि यह अब मुझे भी नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। आज भी मैंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है और पहले की तरह ही हिस्सा लेना जारी रखूंगा। जिस तरह से विपक्षी नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि और भी नेता इसमें शामिल हो सकते हैं जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जहां बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी की आलोचना करने वाले विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर बरसते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्हें दुख है कि जो लोग इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं, वह भी मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कार्रवाई से इनका गैंग भी बाहर आ गया है।
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment